Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में मामूली गिरवाट, जानें आज के नए रेट
Delhi Gold Price Today: 25 नवंबर 2023 शनिवार को दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला पहुंच चुका है और वहीं 22 कैरेट सोना 56,950 रुपये है.
Gold-Silver Price Today: सोने में निवेश (gold invest) करना या फिर आपको सोना-चांदी खरीदना, गहने पहनने के शौकीन हैं तो आपको बताते हैं कि आज यानी 25 नवंबर 2023 को राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) चांदी (Silver) के भाव में कल के मुकाबले में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन 2 दिन पहले के 22 कैरेट के दामों में गिरावट तो 24 कैरेट के भाव बढ़े हैं. बता दें कि कल 22 कैरेट सोने के दाम में लगभग 1 हजार रुपये गिरावट हुई है.आज 22 कैरेट सोने के दाम 56,950 प्रति तोला है और वहीं 24 कैरेट सोने में के दाम कल और आज के दाम में समान है. यानि कि 62,120 रुपये 10 ग्राम जो कि 2-3 दिन पहले के मुकाबले में ज्यादा है.
सोने के दाम में आए बदलाव, आई बढ़ोतरी (Delhi gold Price Today)
राजधानी दिल्ली में नवंबर सोने के दामों में ज्यादा गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. कैरेट सोना (24K Gold) के 57 हजार से ज्यादा वहीं 22 कैरेट (22K Gold) में दाम 52 हजार प्रति तोला से ज्यादा नहीं रहा है. आज इन दोनों के दामों में 2 दिन के मुकाबले में गिरवाट और बढ़ोतरी दोनों दर्ज की गई है. कल की बात करें तो 22 कैरेट सोने के दाम 56,950 हैं वहीं 24 कैरेट गोल्ड के दाम 62,120 हो चुका है.
ये भी पढ़ें: दिसंबर महीने में 18 छुट्टियां और AIEBA की हड़ताल, जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
चांदी के भाव में कल से हुई बढ़ोतरी (Delhi Silver Price Today)
सोने के साथ चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन आज चांदी के दाम 762 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं एक किलों चांदी का भाव 76,200 रुपये है. कुछ दिनों से चांदी के दाम में ज्यादा परिवर्तन नहीं देखा गया है. आज चांदी के भाव में हल्की बढ़ोतरी हुई है.
जानें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है.