नई दिल्लीः दिल्ली के महिंद्रा पारक थाना इलाके में एक हॉस्पिटल की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसमें एक 9 साल के बच्चे की जान चली गई है. माता राम कीर्ति देवी हॉस्पिटल जो की थाना महिंद्रा पार्क इलाके में पड़ता है. परिजनों का कहना है कि 24 जून, 2022 को दीपक जिसकी उम्र 9 साल है सुबह 8:30 बजे के करीब बच्चे को बुखार और उल्टियां हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजनों ने आगे बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने बच्चे को पास के माता राम कीर्ति देवी हॉस्पिटल में एडमिट कराया तब तक बच्चा होश में था और तकरीबन थोड़ी देर बाद हॉस्पिटल के कंपाउंडर ने और पैसे जमा कराने को बोला, परिजनों ने पैसे का इंतजाम करने के लिए घर आए और जैसे ही पैसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो हॉस्पिटल वालों ने पहले ही ऑटो रिक्शा कर रखा था.


ये भी पढ़ेंः Sawan Month Horoscope: इन राशि वाले जातकों पर बरसेगी भोलेनाथ अपार कृपा, लगेगी पैसों की झड़ी


उन्होंने आगे बताया कि बच्चे को रिक्शे में डालकर पास ही में बाबू जगजीवन राम रेफर कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि तब बच्चा होश में नहीं था. हॉस्पिटल वालों का कहना था कि बच्चा बेहोश है उसे जगजीवन ले जाएं. बाबू जगजीवन राम पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की मौत एक से डेढ़ घंटे पहले ही हो गई है. परिजन ने उसी टाइम पुलिस को कॉल करा और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी परिजन प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहा.


WATCH LIVE TV