Greater Noida News: यूपी के कई हिस्सों में इस बार बारिश के दौरान जलभराव की समस्या देखने को मिली, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जेवर के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश के दौरान लोगों को काफी दिक्कत हुई. लोगों की समस्याओं को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और उन्हें स्थितियों से अवगत कराया. इस दौरान मुख्य सचिव ने उन्हें लापरवाही बरतने  वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Delhi CM Oath: आतिशी के साथ ये 5 मंत्री लेंगे 21 सितंबर को शपथ, सामने आई लिस्ट


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जलभराव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि बरसात के पहले नालों की साफ सफाई न होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी नहीं हो पाई और लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा. उसी को लेकर जेवर विधायक ने  देर रात उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  एसपी गोयल से मुलाकात की और ग्रामीण क्षेत्रों में विगत दिनों  जलभराव से उत्पन्न परिस्थितियों से अवगत कराया.


जेवर विधायक ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह से कहा कि बरसात से पूर्व ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं किए गए, जिसकी वजह से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई. अगर समय रहते नालों की साफ सफाई हो गई होती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. 


विधायक ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जेवर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग) को बुलाकर 17 करोड़ रुपए की लागत से डिजाइन किए गए नाले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक राज्यस्तरीय कमेटी बनाकर कार्यवाई किए जाने के आदेश दिए हैं. यह कमेटी उन नालों का दौरा भी करेगी. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अधिक से अधिक संसाधन लगाकर देर रात से ही जल निकासी का प्रबंध कराया गया है. शीघ्र ही इस समस्या से निजात मिलेगी.


Input- Bhupesh Pratap 


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!