2 Thousand Notes Returned: अगर आपने अभी तक 2000 का नोट बैंक में जमा नहीं करवाया है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, 2000 रुपये का नोट जमा कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है और इस महीन 16 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. यानी की आपके पास सिर्फ थोड़े ही दिन बाकी है. इस बीच RBI ने बीते शुक्रवार को बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. RBI ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने आगे बताया कि बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में 2,000 रुपये के नोटों का जमा कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में थे. 2,000 रुपये के करीब 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा कराए गए जबकि 13 प्रतिशत नोटों को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया.


ये भी पढ़ें- Bank Holidays in September 2023: अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी है छुट्टियों की भरमार, जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक


आपके पास हैं सिर्फ इतना वक्त


आपको बता दें कि 2,000 का नोट बदलवाने के लिए कुछ दिनों का वक्त है. सितंबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है, जिसकी वजह से 16 दिनों तक बैंकों पर ताला लगा रहेगा. अगर दूसरे और चौथे शनिवार को मिला लिया जाए तो 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इतना ही नहीं G20 सम्मेलन के चलते भी 8 सितंबर स लेकर 10 सितंबर तक दिल्ली के बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपके पास 2,000 रुपये का नोट पड़ा है तो जल्दी से जल्दी इसे जमा कर दें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो 30 सितंबर के बाद आपका 2,000 रुपये का नोट महज रद्दी के काम आएगा.