Delhi Water Bill: दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 लाख उपभोक्ताओं के पानी का बिल होगा जीरो
Delhi Water Bill Settlement Plan: CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि कुल 5737 करोड़ का पानी बिल एरियर है, जिसे ठीक करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आए हैं. इससे सात लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे.
Delhi Water Bill Settlement Plan: राजधानी दिल्ली में लंबे समय से लोग पानी के भारी-भरकम बिल को लेकर परेशान हैं. आए दिन दिल्ली जल बोर्ड (DJB) को इससे संबंधित शिकायतें मिलती रहती हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली की AAP सरकार द्वारा लोगों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आ रही है. आज CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसके बारे में जानकारी दी.
CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि आज दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी और बड़ी योजना का ऐलान कर रहे हैं. दिल्ली में पानी के बिल काफी ज्यादा आ रहे हैं. CM केजरीवाल ने बिल ज्यादा आने की वजह कोरोना महामारी के समय की गई गलत रीडिंग को बताया. CM ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मीटर रीडिंग गलत हो गई है, अब अगर इसे ठीक करने की कोशिश की जाएगी को इसमें सौ साल का वक्त लगेगा.
दिल्ली में 27 लाख उपभोक्ता
CM केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में दिल्ली में 27 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें 11.7 लाख बिल पर एरियर हैं. कुल 5737 करोड़ का पानी बिल एरियर है. जिसे ठीक करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आए हैं, सबको उसका फायदा उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Earthquake in Delhi NCR: राजधानी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
CM केजरीवाल ने कहा कि हमने बिल को दो कैटेगरी में बांटा है, पहला वो जिनके दो या दो से ज्यादा रीडिंग ठीक आई है और दूसरा वो जिनकी रीडिंग ठीक नहीं है. इस सेटलमेंट से 11.7 लाख में से सात लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे, क्योंकि ये 20 हजार लीटर फ्री पानी के दायरे में होंगे. 1 अगस्त से इसे लागू किया जाएगा और यह स्कीम तीन महीने के लिए होगी.
जब हम सरकार में आए थे, तब 850 MGD पानी दिल्ली में प्रोड्यूस होता था, हमने इसे हजार तक पहुंचाया है. इसे करीब 1300 तक ले जाना है, इसके लिए बड़ी योजना चल रही है. जहां नेचुरल पानी का रिचार्ज होता है. खासकर यमुना का फ्लड प्लेन यहां बड़े स्तर पर ट्यूब बेल लगा रहे हैं. STP में सीवर को ट्रीट करके जो पानी निकलता है उसे अभी यमुना में बहाया जाता है. अब इनके आउटपुट का पानी साफ करके झीलों में डालेंगे. झीलों के कारण अभी वाटर लेवल बढ़ रहा है. वहां के पानी को निकालकर RO से साफ करेंगे और सप्लाई करेंगे.
आगामी चुनाव पर चर्चा
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान CM केजरीवाल ने आगामी चुनाव के बारे में भी बात की, CM ने कहा कि हम MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में चुनाव लड़ेंगे. उम्मीद है कि लोग हमें सपोर्ट करेंगे.