Free Aadhaar Update: यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब आप 14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं. पहले ये डेडलाइन 14 दिसंबर 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून किया गया था, अब एक बार फिर इसे 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. आप आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर फ्री में अपना आधार अपडेट कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- PM Kisan: खुशखबरी! 18 जून को जारी होगी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त


10 साल पुराने आधार कार्ड 
यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा 10 साल से ज्यादा समय से पहले बनवाए गए आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी है. इसके लिए UIDAI द्वारा बार-बार डेट को आगे भी बढ़ाया जा रहा है. अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो जल्दी करा लें. 14 सितंबर फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी डेट है. 


ये जानकारी करवा सकते हैं अपडेट
माय आधार पोर्टल में आप अपने आधार कार्ड में नाम, फोटो, पता, लिंग, फोन नंबर,  ईमेल जन्मतिथि और पता सहित सभी जरूरी जानकारी अपडेट करा सकते हैं. डेडलाइन के पहले आपको आधार अपडेट कराने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.  अगर आप डेडलाइन के बाद आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो आपको 50 रुपये फीस देनी पड़ेगी.


आधार अपडेट करने की प्रोसेस  
- सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं. 
- अब आप ओटीपी के जरिए लॉग इन करें. 
- इसके बाद आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी, जिसमें दी गई सभी जानकारी की जांच करें. 
- अब जो जानकारी आपको बदलनी है उसको अपडेट करें. 
- डेमोग्राफिक जानकारी गलत होने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और फिर डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें. 
- डॉक्यूमेंट की साइज 2 एमबी से कम नहीं होनी चाहिए और फाइल फॉर्मेट JPEG, PNG या PDF हो.