चंड़ीगढ़: सोमवार को हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Ministry) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बीच एक महत्वपूर्म एमओयू (Mou) साइन किया गया है. शिक्षा मंत्री कंवर पर गुर्जर (Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar) ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के परिवार समेत बच्चे को मिलेगा इतने लाख बीमा 
इस एमओयू के तहत शिक्षा विभाग (Education Ministry) का अगर कोई भी कर्मचारी एचडीएफसी बैंक में अपना सैलरी अकाउंट (HDFC Bank Salary Account) खुलवाता है तो उसे 50 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा. यानी अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवार को बैंक की ओर से 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं साथ ही उसके बच्चों की पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये भी दिए जाएंगे. कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी 15 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा.


ये भी पढ़े: Delhi Metro के चौथे फेज का निर्माण कार्य रहेगा जारी, SC ने खारिज की याचिका 


HDFC Bank 103 स्कूलों में बनाकर देगा स्मार्ट क्लासरूम 
इस एमओयू के तहत एचडीएफसी बैंक प्रदेश के103 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) भी बनाकर देगा. जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को लाभ मिलेगा. 


HDFC Bank पुलिस विभाग को भी दे रहा है अपनी सेवाएं 
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए कोई भी कर्मचारी बाध्य नहीं है. कोई भी कर्मचारी अपनी मर्जी से इस बैंक में अपना सैलरी अकाउंट खुलवा सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बैंक की सेवाएं अच्छी लगी,  इसलिए हमने इस एमओयू पर साइन किया. अगर कोई और बैंक इससे अच्छा ऑफर देगा तो हम उसके साथ भी समझौता करेंगे. आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक पुलिस विभाग के साथ भी अपनी सेवाएं दे रहा है.


Input: विजय राणा