किसानों के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है PM Kisan Yojana की राशि
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ ले रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश होगा, इसमें किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.
PM मोदी
नरेंद्र मोदी ने PM बनने के बाद सबसे पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की फाइल पर हस्ताक्षर करके ये बात साबित कर दी कि उन्हें सबसे ज्यादा चिंता देश के अन्नदाताओं की है.
PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त
PM मोदी के फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद 18 जून 2024 को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की गई.
क्या है PM Kisan Yojana?
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. हर 4 महीने में इस योजना की एक किस्त जारी की जाती है, जिसमें किसानों को 2 हजार रुपये मिलते हैं.
बजट में ऐलान
आगामी 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) नई सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी, जिसमें किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
PM किसान योजना की राशि
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार PM किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 8 हजार सालाना कर सकती है. अभी इस योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं.