Post Office New Scheme: करानी है बच्चों की शादी या ऊंची पढ़ाई तो टेंशन क्यों लेते हो भाई? इस स्कीम में करें निवेश होगी `बंपर कमाई`
Post Office New Scheme 2024: अगर आप भी अपने भविष्य के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं, लेकिन ये सोच कर परेशान हैं कि आखिर एक बढ़िया रिटर्न के लिए कहां इंवेस्टमेंट करें तो आपके लिए यहां जानकारी है.
Post Office New Scheme: आज के समय में अपने भविष्य के लिए सेविंग हर कोई करना चाहता है, लेकिन बढ़ती महंगाई और दिनोंदिन बढ़ते खर्चे की वजह से सेविंग करना काफी ही मुश्किल काम हो गया है. आज हर कोई चाहता है कि वो अपनी स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग बेहतर करे, लेकिन घर की जरूरतें पूरी करते-करते ही एक मिडिल क्लास का आदमी परेशान रहता है. ऐसे में अगर वो अपनी कमाई के कुछ हिस्से को बचा भी लेता है तो उसे कहां इंवेस्ट करना है ये सबसे माथापच्ची वाली बात होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे स्कीम के बारे में जहां इंवेस्ट करके आप महज 5 साल की अवधि में काफी पैसे इकट्ठे कर सकते हैं. इस स्कीम में इंवेस्ट करने से आपको इतना ब्याज मिल जाएगा कि आपका बुढ़ापा आराम से कट जाएगा.
यहां करें निवेश
देखिए वैसे तो पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से किसी भी व्यक्ति को काफी बढ़िया मुनाफा मिलता है, लेकिन अगर आप टाइम डिपॉजिट में इंवेस्टमेंट करते हैं तो आपको गारंटी रिटर्न मिलता है. वहीं इस प्लान में निवेश करने से आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. आप इसमें निवेश करके 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट उठा सकते हैं. इस प्लान में आप कम से कम 1 हजार रुपये की निवेश से शुरुआत कर सकते हैं.
हर महीने कैलकुलेट होगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट प्लान में आप साल के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. अलग-अलग साल में निवेश करने से उसी हिसाब से रिटर्न भी मिलता है. उदाहरण के तौर अगर आप 1 साल की अवधि के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 6.8 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होगा. वहीं, 2 साल के निवेश पर 6.9 प्रतिशत और अगर आप 5 साल की अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको 7.5 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त होता है. वहीं इस ब्याज की ये भी खासियत है कि इस स्कीम में आपका ब्याज हर महीने कैलकुलेट होता है, जो सालाना मिलता है.
मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने पैसे
उदाहरण के तौर पर यहां समझिए. अगर आपने टाइम डिपॉजिट में 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश कर दिया तो अब आपको इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत के दर से ब्याज मिलेगा. इसके बाद 5 साल बाद जब आपके इंवेस्टमेंट की मैच्योरिटी आएगी, तब आपको 7, 24,149 रुपये मिलेंगे, जिसमें आपने जितना निवेश किया उतना आपके निवेश से और बाकि की कमाई आपके ब्याज से होगी और अगर आपने अपने स्कीम को 5 साल की और अवधि के लिए बढ़ा दिया तो आपको 10,00,799 रुपये मैच्योरिटी के वक्त मिलेंगे.