Gurugram News: अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा का अब असर दिखने लगा है. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को गुरुग्राम स्थित निवास पर मेवात के हथीन विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता तैयब हुसैन को उनके 250 के करीब समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल करवाया. तैयब हुसैन के साथ हथीन विधानसभा क्षेत्र के 5 मौजूदा एवं पूर्व जिला परिषद के सदस्य, 13 मौजूदा एवं पूर्व ब्लॉक समिति के सदस्य, 52 मौजूदा एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत के सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ता, जिनकी अपने इलाके में बहुत बड़ी पहचान है वो भी चौ. देवीलाल की नीतियों में आस्था रखते हुए पार्टी में शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Panipat News: Uniform Civil Code पर भाजपा सांसद बोले- हमारा मकसद सभी को मिले समान अधिकार


 


तैयब हुसैन ने 2014 में विधानसभा से पहला चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने 31,214 मत प्राप्त किए, दूसरी बार 2019 में फिर से हथीन विधानसभा से चुनाव लड़ा और 35233 मत प्राप्त किए व दूसरे नंबर पर रहे. अभय सिंह चौटाला ने इनेलो पार्टी की तरफ से सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया और विधिवत रूप से इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.


उन्होंने इस अवसर पर कहा कि तैयब हुसैन के शामिल होने से जहां हथीन में बहुत बड़ी मजबूती मिली है. वहीं पूरे मेवात क्षेत्र में भी पार्टी को बहुत बड़ी ताकत मिली है. उन्होंने शामिल हुए सभी लोगों से आह्वान किया कि वो आज से ही पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर जुट जाएं और उन्हें 15 सितंबर की रैली के बाद पार्टी में जिम्मेवारी वाले पद दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि 25 सितंबर से पहले बहुत सारे ऐसे चेहरे इनेलो में शामिल होंगे, जो सीधे रूप से अपने-2 विधान सभा क्षेत्र में प्रभावशाली हैं और सीट जीतने की हैसियत रखते हैं.


इनेलो नेता ने दावा किया कि 2024 के चुनावों में इनेलो पार्टी न केवल मेवात की तीनों सीटें जीतेगी, बल्कि साथ-2 पलवल की भी तीनों सीटें जीतेगी और जल्दी ही मेवात, पलवल और फरीदाबाद जिलों से बहुत से और लोग भी अन्य दलों को छोड़कर पार्टी ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि इनेलो पार्टी खत्म हो जाएगी आज इनकी ज्वाईनिंग से उन्हें एक संदेश जाएगा कि 2024 में इनेलो सौ फीसदी सत्ता में आएगी. इनेलो के विभाजन के बाद जो मतदाता किसी भ्रम या गलतफहमी का शिकार हो कर चले गए थे वो अब सौ प्रतिशत घर वापसी कर चुके हैं. साथ ही अन्य दलों को भी छोड़कर भारी संख्या में इनेलो में शामिल हो चुके हैं. वहीं उन्होंने यह भी ऐलान किया कि परिवर्तन यात्रा के बाद प्रदेश से जेजेपी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.


उन्होंने परिवर्तन यात्रा के दौरान अब तक 15 जिलों के 63 विधानसभा और 1350 से अधिक गांवों को कवर किया है, जहां एक बात बड़ी नजदीक से देखी है कि शहर हो या गांव सभी लोग भाजपा और जेजेपी की जनविरोधी नीतियों से बेहद खफा हैं. आज हालत यह हैं कि चुनाव के समय लोग गांवों में बीजेपी और जेजेपी के नुमाइंदों को गांवों में नहीं घुसने देंगे. वहीं कांग्रेस से भी लोग उतने ही नाराज हैं, क्योंकि पिछले 10 साल में कांग्रेस का जो व्यवहार रहा है. उससे एक चीज बिल्कुल स्पष्ट हो जाती है कि भूपेंद्र हुड्डा पूर्ण रूप से भाजपा के हाथों की कठपुतली है. चाहे वो राज्य सभा का चुनाव हो, जिसमें उन्होंने अपना बैलेट पेपर खाली छोड़ा था, जिसे उन्होंने एक इंटरव्यू में भी स्वयं स्वीकार किया है. 


वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब-जब भी हमने भाजपा को जनहित के मुद्दों पर घेरा और भाजपा फंसती हुई नजर आई, तब-तब भूपेंद्र हुड्डा भाजपा का बचाव करते हुए नजर आए. आज कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है एक भूपेंद्र हुड्डा गुट और दूसरा शैलजा-सुरजेवाला-किरण गुट दोनों ही गुट सड़कों पर आपस में लड़ रहे हैं और जब भी किसी राजनीतिक दल की लड़ाई सडक़ों पर आ जाती है तो वो राजनीतिक दल पूर्ण रूप से टूट जाता है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोगों को सिर्फ इनेलो पार्टी पर ही भरोसा है और भारी संख्या में पार्टी से जुड़ रहा है.