Gurugram Accident: सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर तेज रफ्तार कार का कहर, दो छात्रों की मौत व तीन घायल
Gurugram Road Accident: मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सोहना नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहं से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया.
Gurugram Accident News: सोहना-गुरुग्राम सड़क मार्ग पर अलीपुर गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. जानकारी के अनुसार दिल्ली के घिटोरनी निवासी 18 वर्षीय अक्षित जो कि सोहना केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है और बीए फस्ट ईयर का स्टूडेंट है. वह सुबह अपने घर से कार को ड्राइव करके अपने अन्य दो दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी के लिए आ रहा था, लेकिन जैसे ही वह अलीपुर व घुनेला गांव के बीच पहुंचा तभी कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार पलटी मारती हुई दूसरी तरफ सड़क पर चल रहे वाहनों के ऊपर गिर गई.
बता दें कि इस हादसे में जहां केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के बीए प्रथम ईयर के छात्र कार चालक अक्षित लोहिया व दक्ष लोहिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा छात्र ध्रुव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल छात्र भी बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट बताया जा रहा है. इसके अलावा ईश्वर व मोहित नामक सोहना से गुरुग्राम ड्यूटी के लिए जा रहे थे, जिनको भी दुर्घटनाग्रस्त तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में लिया है. वे कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: इंदिरापुरम में सरे आम कत्ल, चौकी जाकर बुलाने पर भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सोहना नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहं से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया.
फिलहाल इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने दोनों मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है. साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
Input: Devender Bhardwaj