Nisha Lamba Attack: दिल्ली के द्वारका में हरियाणवी एक्टर और सोशल मीडिया स्टार निशा लांबा पर हमला. दिन में अपने गाने की खुशियों में खोई रही स्टार रात होते ही उनकी खुशियां मातम में बदल गई. निशा लांबा के सोशल मीडिया पर 12 करोड़ फॉलोअर्स हैं और पेशे से मेकअप, स्पर्श ब्यूटी केयर और हेयर ट्रीटमेंट की एक एक्सपर्ट हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाने के प्रमोशन के बाद घर लौटते समय हुआ हमला
निशा लांबा का कहना है कि 2 दिन पहले निशा लांबा का तोबा तोबा गाना रिलीज हुआ, जिसके बाद निशा अपनी टीम के साथ गाने की रिलीजिंग के बाद खुशियां मना रही थी और गाने का प्रमोशन करके रात को अपने घर वापिस लौट रही थी. उसी दौरान निशा लांबा की गाड़ी पर हमला हो गया. बाइक सवार बदमाशों ने निशा की गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया. गाड़ी का शीशा बुरी तरह टूट गया और कांच गाड़ी के अंदर जा गिरा, गनीमत रही कि निशा लांबा को गंभीर बड़ी चोट नहीं आई. हेयर और मेकअप एक्सपर्ट निशा का हाल ही यूट्यूब पर तोबा-तोबा गाना रिलीज हुआ. तोबा-तोबा हरियाणवी गाना है, जिसमें निशा लांबा ठुमके लगाती नजर आ रही हैं 


ये भी पढ़ें: Nuh Violence: अनिल विज ने नूंह हिंसा के लिए कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, भूपेंद्र हुड्डा ने कहा जांच होनी चाहिए


 


सोशल मीडिया स्टार औप हेयर व मेकअप एक्सपर्ट है निशा  
आपको बता दें कि निशा लांबा अपने मेकअप और ब्यूटी पार्लर वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, इनकी ब्यूटी टिप्स को लोग फॉलो भी करते है. आपको बता दें कि उनके ब्यूटी केयर सेंटर में सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा, कृतिका मलिक, पायल मलिक जैसी मशहूर अभिनेत्रियां आती रहती हैं. निशा लांबा दिल्ली में रहती हैं और इनके दो बच्चे हैं. शादी से पहले घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते ब्यूटी पार्लर में काम किया. अब निशा लांबा इतनी फेमस हैं कि उनकी रिल्स इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती है. 


Input: चरणसिंह सहरावत