Happy Card 2024: हैप्पी कार्ड से इन लोगों को बस में फ्री में यात्रा का मौका, 35 हजार लोगों के कार्ड बनकर तैयार
Haryana Happy Card 2024: हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों (BPL Family) के लिए हैप्पी कार्ड जारी किए जा रहे हैं. इन कार्डों के जरिए लाभार्थी हरियाणा रोड़वेज की बसों में एक साल में एक हजार किलोमीटर का सफर निशुल्क कर सकेंगे.
Charkhi Dadri News: गरीब लोगों के लिए निशुल्क यात्रा के लिए रोडवेज विभाग हैप्पी कार्ड (Happy Card) बनाने रही है. जिसे लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ दादरी बस स्टैंड पर पहुंच रही है. लोगों की भीड़ को देखते हुए विभाग द्वारा जहां बस स्टैंड पर स्पेशल काउंटर लगाए गए हैं, वहीं पात्रों को उनके कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. चरखी दादरी जिले के करीब 35 हजार लोगों के हैप्पी कार्ड बनकर आ चुके हैं. जिनका प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है. वहीं लोगों द्वारा लगातार ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया भी जारी है.
एक साल में एक हजार किमी तक का सफर फ्री
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों (BPL Family) के लिए हैप्पी कार्ड जारी किए जा रहे हैं. इन कार्डों के जरिए लाभार्थी हरियाणा रोड़वेज की बसों में एक साल में एक हजार किलोमीटर का सफर निशुल्क कर सकेंगे. कार्ड के लिए पात्र लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करना होता है, जिसके बाद कार्ड संबंधित डिपो पर पहुंचता है. जहां से लाभार्थी अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Faridabad News: कर्ज न चुकाना पड़ा भारी, दोस्त ने की बेटे की हत्या
साढ़े 6 हजार लोगों के कार्ड का वितरण
बीते दिनों अप्लाई करने वाले लोगों के कार्ड चरखी दादरी डिपो पर आने शुरू हो चुके हैं. जिनका वितरण लगातार किया जा रहा है. शुक्रवार को चरखी दादरी बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड लेने वाले लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. जिले के 6 हजार लोगों को हैप्पी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. 35 हजार हैप्पी कार्ड में से साढ़े 6 हजार लोगों के कार्ड वितरण किया गया.
रोडवेज के यातायात शाखा के कर्मचारी जगफूल नागिल ने बताया कि चरखी दादरी जिले के 35 हजार लोगों के हैप्पी कार्ड बनकर आ चुके हैं. जिनमें से करीब साढ़े 6 हजार कार्ड का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड वितरण को लेकर काउंटर बनाए गए हैं. जहां प्रतिदिन करीब 1100 कार्ड वितरित हो रहे हैं. कार्ड वितरण के लिए 5 काउंटर व अपडेट के लिए 7 कंप्यूटर काउंटर हैं. प्रति काउंटर 5 व कंप्यूटर काउंटर पर एक-एक कर्मचारी को तैनात किया गया है. हैप्पी कार्ड लेने के लिए जो भी पात्र व्यक्ति आ रहा है, उसे प्रदान किया जा रहा है. वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए टैंट, कूलर व ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है.
Input: Pushpender Kumar
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।