Father`s Day 2023 Wishes: फादर्स डे पर पापा को स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये चुनिंदा बधाई संदेश
Father`s Day 2023 Wishes In Hindi: अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना. आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला. ऐसे ही खास मैसेज भेजकर पापा को विश करें हैप्पी फादर्स डे.
Father's Day 2023 Wishes: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है, जो इस साल 18 जून को मनाया जाएगा. इस फादर्स डे को अगर आप भी अपने पिता के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें उन चुनिंदा बधाई संदेशों के जरिए फादर्स डे विश कर सकते हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट...
1. मेरा साहस, मेरा अभिमान, मेरा सम्मान हैं आप
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं आप!
Happy Father's Day
2. मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहें जीवनभर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
Happy Father's Day
3. आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आंखें कभी नम नहीं होती.
Happy Father's Day
4. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना.
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.
Happy Father's Day
5. अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं.
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है.
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी
क्योंकि, खुदा भी वो हैं तकदीर भी वो हैं.
Happy Father's Day
6. है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहें
मन में भाव छुपे हो लाखों पर आंखो से न नीर बहे
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.
Happy Father's Day
7. मेरी पहचान है आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
Happy Father's Day
8. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा...
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.
Happy Father's Day
9. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तराश कर खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
Happy Father's Day
10. खुद के पांव के छाले कभी नहीं देखे,
लेकिन मेरे पापा ने मेरे पैर में कभी कंकड़ भी न चुभने दिया.
Happy Father's Day
11. पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं, जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है.
Happy Father's Day
12. पिता घर की उस छत की तरह हैं, जो स्वयं तो सभी कठिनाइयां सहती है लेकिन अपने नीचे सबको सुरक्षित रखती है.
Happy Father's Day
13. परिवार के चेहरे पर ये जो मुसकान हंसती है, वो पिता ही हैं जिनमें सबकी जान बसती है.
Happy Father's Day
14. नसीब वाले हैं, जिनके सिर पर पिता का साथ होता है
पूरी हो जाती है हर जिद, अगर पिता का साथ हो
Happy Father's Day