Happy Propose Day: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है और पहले दिन यानी आज रोज़ डे (Rose Day) था और कल यानी दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) मनाया जाएगा.  इस दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे खास दिन होता है जो सिर्फ इसी के लिए बना है. प्रपोज डे कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है. जो पहले से ही किसी के साथ रिलेशनशिप में है उनके लिए दिल की बात कहना आसान होता है, लेकिन जो रिलेशनशिप में नहीं हैं. जो अपने अपने क्रश से पहली बार प्यार का इजहार करने वाले हैं उनके लिए थोड़ी मुश्किल होती है. ऐसे लोग शायरी के जरीये अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही शायरियों बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप भी अपने चाहने वाले को प्यार का इजहार कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Happy Propose Day 2023


1. दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कहूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी भी नजरों में है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं.


Propose day hindi shayari


2. अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता.


ये भी पढ़ें: Sid Kiara Wedding: विकिपीडिया ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी पर लगाई मोहर, दोनों बन गए पति-पत्नी


propose day 2023


3. मुझे खामोश राहों मे तेरा साथ चाहिए,
तन्हा हूं मैं तेरा साथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी साथ चाहिए.


happy propose day quotes


4. प्यार क्या है ना पूछो मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे.


happy propose day shayari for love


5. मोहब्बत से सजाना है तुझको,
चाहत है कितनी यह बताना है तुझको,
राहों में बिछाकर मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको.


happy propose day images


6.  यूं तो सपने बहुत हंसी होते हैं,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हें हम आज भी हैं,
बस इज़हार नहीं करते.