Haryana AAP: हरियाणा में बदलाव यात्रा के बाद आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भेजा है. दोनों ने अपने इस्तीफे में नीजि कारणों का हवाला दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2019 में छोड़ी थी पार्टी
दरअसल, चित्रा सरवारा निर्मल सिंह की बेटी हैं. साल 2019 में दोनों ने टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच जनवरी को दोनों केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन एक बार फिर से थाम सकते हैं. हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


बनाई थी खुद की पार्टी
कांग्रेस से अलग होने के बाद निर्मल सिंह ने 4 नवंबर 2020 को अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया था, जिसके बाद 43 साल बाद उन्होंने आधिकारिक रूप से कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. अगर बात करें निर्मल सिंह की तो वह चार बार के विधायक और दो पार के मंत्री रह चुके हैं. निर्मल चौधरी भूपेंद्र हुड्डा के भी करीबी माने जाते हैं. साल 2019 में उन्हें कुरूक्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए भी दम अजमाया था, लेकिन उस वक्त वो हार गए थे.


साल 2022 में ज्वाइन की थी पार्टी
इसके बाद साल 2022 में अप्रैल महीने में दोनों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया था और निर्मल चौधरी ने अपनी पार्टी (हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी) का विलय भी आम आदमी पार्टी में कर दिया था, लेकिन आज दोनों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.