AAP बोली- गुजरात विधानसभा चुनाव से पूरी तरह संतुष्ट, हरियाणा के लिए कही ये बात...
हरियाणा में आम आदमी पार्टी की नॉर्थ जोन कन्वीनर चित्रा सरवारा ने कहा कि हम गुजरात विधानसभा परिणामों से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. इस चुनाव में हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई.
विजय राणा/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा की नॉर्थ जोन कन्वीनर चित्रा सरवारा ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं. हालांकि हमारी सीटें कम आईं, लेकिन हमने 13% वोट हासिल किए. इसके बाद हम राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभरे हैं. आम आदमी पार्टी शायद देश की ऐसी पहली पार्टी है, जिसने मात्र 10 साल में ही 2 राज्यों में अपनी सरकार बनाई और राष्ट्रीय पार्टी भी बन गई.
ये भी पढ़ें: मेयर की रेस में AAP की इन 3 दिग्गज पार्षदों का नाम, जानें कैसे होगा चुनाव
उन्होंने कहा कि बीते समय में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है. पार्टी ने इसी साल कांग्रेस को उखाड़ कर पंजाब में सरकार बनाई. एमसीडी में भाजपा को उखाड़ फेंका. हरियाणा के जिला परिषद चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया. पार्टी जिस गति से आगे बढ़ रही है हम उसे पूरी तरह से खुश हैं.
हिमाचल और गुजरात चुनाव के परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य न तो जीत हासिल करना है और न ही राष्ट्रीय पार्टी बनना. बल्कि हमारा लक्ष्य सिर्फ व्यवस्था परिवर्तन करना है और हम करके रहेंगे. चित्रा सरवारा ने कहा कि हम एक और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से लड़ रहे हैं और दूसरी और सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा से लड़ रहे हैं. भाजपा ने तो हमारे नेताओं को जमकर प्रताड़ित किया चाहे वह सत्येंद्र जैन हो या मनीष सिसोदिया इसके बावजूद भी हम डरे नहीं और डेढ़ करोड़ का मुकाबला किया.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तो शानदार काम कर ही रही है. पंजाब में भी अपनी घोषणाओं को तेजी से पूरा कर रही है. इसलिए हरियाणा के आने वाले चुनाव में भी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.