हिसार: हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. पूरा मामला 975 के करीब बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्करों की वापसी और वेतन से संबंधित विसंगतियों को दूर करवाने से लेकर जुड़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिसार में इसी सिलसिले में एकजुट होकर आंगनवाड़ी वर्करों ने अपनी आवाज बुलंद की. एचएयू के गेट-4 के सामने स्थित पार्क में एकजुट हुए वर्करों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि हड़ताल समाप्ति के वक्त जो समझौते हुए थे उनसे सरकार मुकर रही है. इतना ही नहीं, 75 प्रतिश्त वेतन काटा जा रहा है.


आपको बता दें कि हरियाणा में 52 हजार के करीब आंगनबाड़ी वर्कर हैं. पिछले दिनों पूरे हरियाणा में लंबी हड़ताल की गई थी. तब समझौते के अनुसार कई बिंदु तय हुए थे. लेकिन अब वर्कर्स आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने बर्खास्त वर्कर्स को ज्वॉइन नहीं करवाया है, न ही चार माह का वेतन दिया. 


11वीं किस्त लेने वाले किसानों को लगा बड़ा झटका, वापस करने होंगे पैसे


इस मामले में यूनियन नेताओं का कहना था कि सरकार के इस रवैये के कारण आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स पर आर्थिक संकट छा गया है. यूनियन नेताओं ने चेतावानी दी है कि अगर सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को मानदेय नहीं दिया तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे.


Watch Live TV