HBSE Haryana Class 12 Result Live: हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम आज घोषित किए गए. 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र अपना परिणाम बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.  बता दें कि इस साल नियमित अभ्यर्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.31% है. स्वयंपाठी 65.32 प्रतिशत थे. ओपन स्कूल फ्रेश कैटेगरी का परिणाम 35.83 प्रतिशत और री-अपीयर का 48.71 प्रतिशत रहा. इस वर्ष सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 182136 पास हुए और 6169 परीक्षार्थी फेल रहे. ये परीक्षाएं 2 अप्रैल को संपन्न हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 दिनों में परीक्षाओं का परिणाम किया घोषित 
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रदेशभर में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 64 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से दो से तीन शिफ्टों में रात-रातभर ड्यूटी लगाकर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई थी. जिसके परिणाम स्वरूप इस बार रिकॉर्ड मात्र 27 दिनों में परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया.


लड़कों से आगे रही लड़कियां, 5.62% ज्यादा अंक लाकर मारी बाजी 
इस परीक्षा में छात्राओं की पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि छात्रों की पास प्रतिशतता 82.52 रही.  इस तरह से छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्जकर बढ़त हासिल की है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही और प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: चाचा नेहरू अस्पताल को मिली बम से उड़ाने का धमकीभरा ई-मेल


महेन्द्रगढ़ जिले ने टॉप और नूंह पर सबसे नीचे पायदान रहा
उन्होंने बताया कि पास महेन्द्रगढ़ जिले ने टॉप और नूंह पर सबसे नीचे पायदान रहा. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने 12वीं की परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है.  इस परीक्षा में 5 हजार 672 परीक्षार्थियों में से 3705 पास हुए. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि पिछले वर्षा के परीक्षा परिणामों की तुलना करें तो वर्ष 2022 में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 87.08 और स्वयंपाठ का परिणाम 73.28 फीसदी रहा था. 2023 में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 81.65 तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी था. साल 2024 में 85.31 तो स्वयंपाठी का परीक्षा परिणाम रहा 65.32 प्रतिशत रहा.


शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इतिहास में अबकी बार एक ओर नया फैसला लिया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा व मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए इस बार की परीक्षाओं में शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची उजागर नहीं की गई. उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला नई शिक्षा नीति के तहत व सीबीएसई की तर्ज पर लिया है और न ही विषय वाईज, न ही जिला वाईज और न ही टॉप-10 परीक्षार्थियों के नामों की घोषणा की, ताकि परीक्षार्थी को बेवजह के मानसिक दबाव से दूर रखा जा सकें.


INPUT: NAVEEN SHARMA