राज टाकिया/ रोहतक : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के गृहक्षेत्र में इन दिनों ज्वेलर्स की चिंता बढ़ गई हैं. इसका कारण है शहर में घूम रहा सम्मोहन गैंग. गुरुवार दोपहर को इस गैंग ने स्वर्ण कारीगर से 5 लाख रुपये का सोना लूट लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गुरुवार दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर एक स्वर्ण कारीगर सौरभ सांपला से आकर रोहतक रेलवे स्टेशन पर उतरा था और हॉलमार्क का सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने करीबी के दुकान पर जा रहा था, तभी पीछे से आए एक शख्स ने अग्रसेन चौक पर उसे आवाज दी कि तुझे डीएसपी बुला रहे हैं.


ये भी पढ़े : सोनाली फोगाट के Gurgaon Greens के फ्लैट नंबर 901 की कहानी, पीए ने बताया था उन्हें पत्नी!


 


बातों में  सम्मोहित कर वह स्वर्ण कारीगर को रेलवे स्टेशन के नजदीक पेड़ के नीचे ले गए और उसके बैग में मौजूद 100 ग्राम सोना जिसकी कीमत ₹500000 बताई गई है, वह लूट लिया. डीएसपी बने शख्स ने उसके सामान की तलाशी लेना शुरू कर दिया. इस दौरान पीछे खड़ा दूसरा व्यक्ति उसका ध्यान भटकाता रहा. सौरभ का कहना है कि आरोपियों ने इसी दौरान उसका सोना बैग से निकाल लिया.जब तक कारीगर को कुछ समझ आता, इससे पहले बहुत देर हो चुकी थी.


ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रधान राकेश वर्मा ने बताया कि यह पहली वारदात नहीं है, जो सुनारों के साथ हुई है. इससे पहले भी चोरी-लूट की कई वारदात सुनारों के साथ हो चुकी हैं. और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. हालांकि अब यह मामला रोहतक सिटी थाने में दर्ज होगा या जीआरपी थाने में, इस बारे में पुलिस ने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया है.