Sirsa News: स्कूल बस को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े पिता-पुत्र
Sirsa News in Hindi: गांव नगराना में चार साल पुरानी रंजिश में हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए. जब पुलिस ने भाग रहे आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की गाडी को भी टक्कर मार दी. इसमें पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
Sirsa Crime News: सिरसा के नगराना गांव में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. हमले के बाद आरोपी कार से भाग निकले. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने अपनी कार से पुलिस वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. बाद में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को धर दबोचा. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार और वरना गाड़ी बरामद कर ली है.
बस पर हमले में चार लोग घायल
डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8.15 बजे नगराना निवासी गुरजीत सिंह स्कूल वैन लेकर घर से निकला. इस दौरान वरना कार और ट्रैक्टर से आए हमलावरों ने उसे घेर लिया और बस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में गुरजीत सिंह के अलावा उसके परिवार के शमशेर सिंह, सुखदेव सिंह व मनप्रीत सिंह को गोलियां लगीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर बानी हुई है. स्कूल बस पर फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनी टीम
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. आरोपियों की तलाश जारी थी, तभी रानियां रोड पर वरना कार से आ रहे दो लोगों ने भागने की कोशिश में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. बाद में पुलिस ने कार सवार सतनाम सिंह और उनके नाबालिग बेटे प्यारा सिंह को पकड़ लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सतनामसिंह को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है. वहीं नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर प्रोटेक्शन हाउस भेजा जाएगा.
हमले की वजह पुरानी रंजिश
बस चालक गुरजीत सिंह और आरोपी सतनाम एक ही गांव के रहने वाले हैं. करीब 4 साल पहले किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ था. उस समय दोनों परिवारों का मनमुटाव बढ़ गया. इसके बाद पंचायत करवाकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई. पुलिस के मुताबिक इनमें से सतनाम ने गुरुवार सुबह बस से जा रहे गुरजीत पर हमला बोल दिया.
इनपुट: विजय कुमार
ये भी पढ़ें: पार्क में खेल रहे नाबालिग पर तानी पिस्टल, बेटे की शिकायत पर आरोपी ने खोया आपा
ये भी पढ़ें: Noida: मालिक ने चोरी हुई भैंसों का डिटेल में बताया फिगर, सुनकर पुलिस भी चौंक गई