Kurukshetra Crime News: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव बिशनगढ़ निवासी मोहनलाल में जमीनी विवाद के चलते जहर खाकर की आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर निकटजनों व सरपंच पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं आरोपी अभी फरार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Haryana Election 2024: भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर बरसे OP चौटाला, बोले- नहीं किया कोई वादा पूरा


जांच अधिकारी जुगल किशोर ने बताया कि कल एक निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि मोहनलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. सूचना के आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंची. वहीं डॉक्टरों ने उसे अनफिट घोषित कर दिया. इसके कुछ देर उपरांत उसकी मृत्यु की सूचना मिली तो उसके भाई कमलजीत के बयान के आधार पर उसके चाचा चाची व बिशनगढ़ के सरपंच के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. मृतक ने मरने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो भी अपलोड किया व सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है. वहीं अभी जांच जारी है. फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.


करनाल में हादसे में 2 की मौत
करनाल में नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. वहीं मृतकों के शवों को करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. दरअसल ये हादसा करनाल के मधुबन के पास सुबह के वक्त हुआ, जब एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जो कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार पानीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


गाड़ी चंडीगढ़ से पानीपत की तरफ नेशनल हाईवे 44 पर जा रही थी, लेकिन अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कंट्रोल नहीं हो पाई, जिसके चलते गाड़ी नेशनल हाईवे से सर्विस रोड पर आ गई. इस दौरान नेशनल हाईवे पर डिवाडर पर लगे एंगल भी गाड़ी के अंदर घुस गए. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. गाड़ी की हालत से और आस पास के लोगों की माने तो गाड़ी काफी रफ्तार में थी, जिसके चलते गाड़ी कंट्रोल नहीं हो पाई. मौके की सूचना पाते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को मदद के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं परिवार वालों को भी इस हादसे की सूचना दे दी. गाड़ी को नेशनल हाईवे से क्रेन की मदद से साइड किया गया ताकि कोई और हादसा न हो. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझाता है कि नेशनल हाईवे हो या स्टेट हाईवे गाड़ी आराम से चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों को होने से रोका जा सके.


Input: Kamarjeet Singh/Darshan Kait