Haryana News: हरियाणा सरकार ने अधिनियमों/नियमों में निर्धारित बोझिल अनुपालन को कम करके नागरिकों के लिए व्यापार और सुगमता से जीवनयापन में सुधार करने के लिए कुछ कानूनों और अधिनियमों को अपराधमुक्त करने की श्रेणी में लाने की कवायद शुरू कर दी है. इसका मुख्य उद्देशय अनुपालन को सरल, डिजिटल, अपराधमुक्त और तर्कसंगत बनाना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य सचिव ने की बैठक की अध्यक्षता
मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज यहां कानूनों/अधिनियमों को अपराध मुक्त करने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों को कानूनों और अधिनियमों को अपराध मुक्त करने के बारे में 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त अपराध मुक्त की श्रेणी में लाने के लिए विभागों को 319 अधिनियमों की समीक्षा करने का कार्य सौंपा गया है.


छोटे- मोटे जुर्म में नहीं होगी कार्रवाई
श्री कौशल ने कहा कि जो कानून गंभीर प्रकृति के नहीं हैं. उनके छोटे-मोटे उल्लंघनों के लिए एफआईआर दर्ज कर लोगों को जेल में डालने या उन पर मुकदमा चलाने से बचाना इसका प्राथमिक लक्ष्य है. उन्हें आपराधिक कृत्यों के रूप में मानने के बजाय नागरिक अपराध के रूप में मानकर प्रशासनिक उपायों, जुर्माने या अन्य गैर-अपराधिक दंडों के माध्यम से विनियमित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में व्यवसाय और उद्योगों के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने का लक्ष्य मानते हुए कुछ छोटे-मोटे अपराध नियमित हिस्से के रूप में हो सकते हैं. उन्हें अपराधिक रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने 28 अधिनियमों को सफलतापूर्वक अपराधमुक्त करने की पहल की है.


ये भी पढ़ें: Kumari Sailja का CM पर हमला, कहा- रोजगार मांगने वालों से कहते हैं "चांद पर भेज देंगे"


 


500 से अधिक अनुपालनों को बोझ हुआ कम
श्री कौशल ने कहा कि राज्य में बोझिल अधिनियमों, नियमों, विनियमों तथा अधिसूचनाओं के अनुपालन कम करने का विस्तार से विश्लेषण करने के लिए विभाग सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं. अधिनियमों को अपराधमुक्त करने की शुरुआत से अब तक हरियाणा ने 500 से अधिक अनुपालनों का बोझ कम किया है.


INPUT-VIJAY RANA