Nuh News: सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को जिला नूंह में प्रस्तावित ब्रज मंडल जलअभिषेक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर डीएसपी कार्यालय में  बैठक भी हुई. इस मीटिंग में जलाभिषेक  के दौरान प्रशासन के सहयोग करने के बारे में विचार किया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाएगा. अगर कोई भी इंसान  सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर भड़काऊ टिप्पणी करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर फैला रहा दुष्प्रचार
अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है, जिसमें ताहिर निवासी देवला के खिलाफ नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है. पुलीस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने का कहा है कि सोशल मीडिया सेल नूंह में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने 14 जुलाई को थाना साईबर क्राईम नूंह में एक दरखास्त डाली थी. उन्होंने कहा कि ताहिर निवासी देवला ने आगामी 22 जुलाई 2024 को नूंह में होने वाली धार्मिक जलाभिषेक यात्रा के दौरान धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुष्प्रचार कर रहा है. वहीं देवला ने शत्रुता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचांने, आमजन को भड़काने व जलाभिषेक यात्रा में बाधा डालने को कहा है. इस बात की सूचना मिलते ही नूंह पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए देवला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.  


ये भी पढ़ें- Noida School Bus: स्कूल बस की स्टेरिंग हुई फेल, ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ लटकी


सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले पर होगी कार्यवाई 
वहीं सोनाक्षी सिंह ने आमजन से अपील कि है कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करें. साथ ही किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख सोशल मीडिया पर न डाले. अगर किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की कोई गलत अफवाह न फैलाएं. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर नूंह पुलिस सख्त एक्शन लेगी. नूंह पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है. 


INPUT- ANIL MOHANIA


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।