HBSE 12th Result 2024: हरियाणा में 12वीं की कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी, जानें कैसा रहा रिजल्ट
HBSE 12th Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक और कमपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है. जिसका परिणाम 50.92 में फीसदी रहा.
HBSE 12th Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई 2024 में सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक और कमपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. जिसका का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है. इस 12वीं की परीक्षा का परिणाम 50.92 में फीसदी रहा. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) पर देख सकते हैं.
इसके बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि इन परीक्षाओं में 20749 परीक्षार्थी थे. जिनमें से 12 हजार 563 छात्र एवं 8 हजार 186 छात्राएं परिक्षा में शामिल हुई. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 3 जुलाई 2024 को प्रदेशभर के 75 परीक्षा केंद्रों पर संचालित करवाई गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR में तेज हवाओं के साथ बरसे बादल,जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में 20749 परीक्षार्थीयों में से 10566 छात्रों ने परिक्षा पास की थी और 9198 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 12563 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 6190 छात्र पास हुए और 5717 छात्रों की कंपार्टमेंट रही. जिनकी पास प्रतिशतता 49.27 रही और 8186 प्रविष्ट छात्राओं में से 4376 पास हुई और 3481 छात्राओं की कंपार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशत था 53.46 रही.
वहीं उन्होंने इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल अंकन करवाया. उन्होंने कहा कि डिजिटल मूल्यांकन की पद्धति के प्रयोग के फलस्वरुप परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किया गया है. साथ ही परीक्षार्थी अपने उत्तरपुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन करवाने के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
INPUT: NAVEEN SHARMA
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।