अंबाला: ब्रिटिश पार्लियामेंट में राहुल गांधी द्वारा भारतीय संसद की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई. दरअसल ब्रिटिश पार्लियामेंट में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय संसद में विपक्ष के नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं और उन्हें बोलने नहीं दिया जाता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होने यह भी कहा कि भाजपा की विचारधारा नफरत फैलाने वाली है. इस पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी नेगेटिव एनर्जी से सरोबर हो गए हैं. गृहमंत्री ने कहा, राहुल गांधी यहां तो ऐसी बातें करते ही हैं, लेकिन विदेश में भी जाकर, जहां पर लोग अपने देश की तारीफ करते हैं, वहां पर भी ऐसी नेगेटिव बातें करते हैं.


अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी नकारात्मक सोच से सरोबार हैं. उन्होंने कहा कि सकारात्मक और नकारात्मक दो तरह की ऊर्जा होती है. राहुल गांधी में नकारात्मक ऊर्जा भरी है. वह देश में हो या विदेश में हमेशा नकारात्मक बातें ही करते हैं. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि यह दुख की बात है कि राहुल गांधी देश में ही नहीं, विदेश में जाकर भी नकारात्मक बातें करते हैं. 


इनपुट: अमन कपूर