Haryana News: खनौरी बॉर्डर पहुंचें अभय चौटाला, डल्लेवाल को अनशन खत्म कर आंदोलन करने का किया आह्वान
Jagjit Dallewal Health: जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 21 दिनों से मरण व्रत पर बैठे हैं. अभय चौटावा ने कहा कि आपका अनशन भी जरूरी था, लेकिन आप का संघर्ष ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करें. मैं अपनी पार्टी के लोगो की भावना आपके पास लेकर आया हूं.
Farmers Protest News: एमएसपी की मांग को लेकर पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 21 दिनों से अनशन पर बेठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल पूछने व समर्थन देने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपने सेंकडो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. उन्होंने किसान नेता को अनशन खत्म कर आंदोलन करने का आह्वान किया.
जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 21 दिनों से मरण व्रत पर बैठे हैं. अभय चौटावा ने कहा कि आपका अनशन भी जरूरी था, लेकिन आप का संघर्ष ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करें. मैं अपनी पार्टी के लोगो की भावना आपके पास लेकर आया हूं.
अभय चौटाला ने डल्लेवाल को कहा आप अनशन खत्म कर आंदोलन शुरू करें. हमारी पार्टी आपके साथ है. मैंने पहले भी आंदोलन में समर्थन दिया व अपने पद से इस्तीफा दिया था. आज फिर समर्थन देने आया हूं. अभय चौटाला ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डल्लेवाल साहब को कुछ हो गया तो आंदोलन को कौन आगे लेकर जाएगा. आपके अनशन की जगह संघर्ष की जरूरत है. इसलिए आप अनशन खत्म कर आंदोलन को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें: हमारा लक्ष्य सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करना, किसान ट्रैक्टर मार्च में बोले किसान
बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशन उनकी स्वास्थ्य स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सिफारिश की है, लेकिन डल्लेवाल अपने संकल्प पर अडिग हैं. इस घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसान एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए खड़े हैं, जो उनके अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. उनके अनशन पर बैठे होने की वजह के कई दिग्गज नेता उनसे मिलने के लिए आने का सिलसिला जारी है.
Input: गुलशन चावला