Haryana News: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 20 अगस्त को हिसार में होने वाले 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम की तैयारी हेतु आदमपुर हलके के कार्यकर्ताओं की आज गांव सीसवाल स्थित सैनी धर्मशाला में महत्त्वपूर्ण बैठक ली और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी. इस दौरान उन्होंने सभी को कार्यक्रम का न्योता भी दिया और कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम ने प्रदेश में सत्ता की नींव हिला दी है. अब इस जनविरोधी सरकार की विदाई तय है. पूरे हरियाणा से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही और कांग्रेस सरकार आ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हर वर्ग को अपमानित और प्रताड़ित करने का काम किया है. इसलिए अब लोगों ने हरियाणा में बदलाव का मन बना लिया है. बीजेपी-जेजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर दावे के साथ कहा कि 20 अगस्त को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम रिकार्ड तोड़ होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रृहमंत्री ने स्वीकारा हरियाणा में बढ़ रही नशाखोड़ी
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, किसानों की फसलों के भाव, पेंशन देने में जो हरियाणा नंबर 1 पर था और खुशहाली की तरफ बढ़ रहा था, आज वो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, नशाखोरी में नंबर 1 बन गया है और विकास में पिछड़कर 19वें पायदान पर पहुंच गया है. बेरोजगार युवा हताशा में आकर नशे का सहारा लेता है और नशे में वो अपराध के दलदल में फंस रहा है. खुद देश के गृहमंत्री ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में बढ़ती नशाखोरी पर प्रधानमंत्री को भी चिंता सता रही है.


ये भी पढ़ें: WFI Election: वोटिंग से एक दिन पहले हाईकोर्ट ने लगाया WFI के चुनाव पर रोक, 28 अगस्त तक स्टे


प्रदेश को लूटने के लिए किया गठबंधन
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा ने प्रदेश के विकास के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और प्रदेश को लूटने के लिए आपस में समझौता किया था. आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर दिन कोई न कोई घोटाला उजागर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष में ऐसे लोग आ जाएं, जो लोगों के सुख-दुःख को भूलकर भ्रष्टाचार के जरिए अपनी तिजोरी भरने में लग जाएं तो विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि वो जनता की लड़ाई लड़े और ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंके.