Haryana News: नूंह हिंसा के बाद से लगातार प्रशासन का पीला पंजा दहाड़ रहा है. बीते कई दिनों से प्रशासन अवैध कब्जों पर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. इसी बीच रविवार को भी जिले में 16 अलग-अलग स्थानों पर अवैध कब्जा हटवाने की बड़ी कार्रवाई की गई. आज सबसे बड़ी कार्यवाही एमसी एरिया में की गई जहां 36 स्थाई तथा 90 अस्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए. इस प्रकार जिला में आज अलग-अलग क्षेत्रों में 94 स्थाई स्ट्रक्चर तथा 212 अस्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तोड़फोड़ अभियान चलाया गया
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम सुबह से ही मुस्तैदी से फील्ड में नजर आई. आज सुबह जिला प्रशासन का तोड़फोड़ दस्ता नूंह जिला के सहारा होटल के समीप पहुंचा और वहीं से अवैध निर्माण तोड़ने का अभियान शुरू हुआ. अलग-अलग विभागों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया. नूंह के एमसी एरिया में आज 90 अस्थाई तथा 36 स्थाई स्ट्रक्चर को गिराया गया. एमसी एरिया में पांच अलग-अलग स्थानों पर यह तोड़फोड़ अभियान चलाया गया.


ये भी पढ़ें: Delhi News: घर का पता बताने की इतनी बड़ी सजा! महिला पर पत्थर, लात और डंडे की मार, 4 दिन बाद FIR


 


7 अस्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए
इसी प्रकार जिला में तावडू उपमंडल में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान 28 स्थाई स्ट्रक्चर तथा 41 अस्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए. तावडू उपमंडल में आज वन विभाग तथा खंड एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय की 8 एकड़ जमीन से 30 स्थाई तथा 74 अस्थाई स्ट्रक्चर धराशाई किए गए. पुनहाना में जिला नगर योजनाकार विभाग की जमीन से 7 अस्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए.


नहीं दी जाएगी छूट
इसके साथ ही आज ग्रामीणों और डीसी, एसपी के साथ बिछोर थाने में बैठक की गई. इस दौरान एसपी ने कहा कि या तो खुद आरोपियों को थाना, कोर्ट में कराएं सरेंडर नहीं तो हरियाणा पुलिस लेगी एक्शन. उन्होंने कहा कि निर्दोषों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई, साथ ही दोषियों को नहीं बक्सा जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने मौजूद लोगों से कहा कि जो भी इस घटनाक्रम के आरोपी हैं उन्हें या तो स्वयं पुलिस के हवाले करें या फिर उन्हें कोर्ट में आत्मसमर्पण करे. यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो हरियाणा पुलिस और फिर अपना काम करेगी. उसमें किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी.