Haryana News: सुखराली में करोड़ों रुपये लगाकर फिनलैंड करेगा पानी साफ
Haryana News: सतबीर कादयान की मानें तो अगस्त महीने में हरियाणा में तीन दिवसीय वॉटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था, जिसके बाद फिनलैंड ने हरियाणा राज्य में साफ पानी के लिए अपनी रूचि दिखाई. सुखराली गांव में शुरू हुए पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव में तालाब के पानी को साफ रखा जाएगा.
Haryana News: महात्मा गांधी जयंती के मौके पर साइबर सिटी में सुखराली गांव के तालाब के कायाकल्प करने के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ हुआ. तालाब के कायाकल्प पायलट प्रोजेक्ट में फिनलैंड देश की तरफ से बड़ी भागीदारी दिखते हुए इस प्रजेक्ट में अपने पैसों से पानी को साफ रखने का यंत्र लगाया है, ताकि सुखराली गांव के तालाब का पानी कभी गंदा न हो. इस मौके पर सूक्ष्म एवं सिंचाई कमान प्राधिकरण क्षेत्र के एडमिनिस्ट्रेटर सतबीर कादयान के साथ-साथ फिनलैंड के एम्बेस्डर किम्मो लहडवर्टो भी मौजूद रहे.
वाटर कॉन्क्लेव का हुआ था आयोजन
सतबीर कादयान की मानें तो अगस्त महीने में हरियाणा में तीन दिवसीय वॉटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था, जिसके बाद फिनलैंड ने हरियाणा राज्य में साफ पानी के लिए अपनी रूचि दिखाई. सुखराली गांव में शुरू हुए पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव में तालाब के पानी को साफ रखा जाएगा. अगर पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो आगे इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि आगे इस तकनीक को कम खर्च में कैसे जारी रखा जाए.
ये भी पढ़ें: Jind News: जींद रैली में बताया कि आखिर BJP में क्यों नहीं रहेंगे चौधरी बीरेंद्र सिंह
पानी साफ करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट
फिनलैंड के एम्बेस्डर की मानें तो भारत के ग्रामीणों इलाकों में पानी के नेचुरल सोर्स तो हैं, लेकिन उनका पानी हमेशा साफ रहे इसके लिए सुखराली में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सुखराली गांव के तालाब में एक यंत्र लगाया जाएगा ताकि बरसात के दिनों में सड़कों का बहता पानी तालाब तक आने से पहले उसे साफ रखा जा सके.
साफ होगा पानी
इस मामले में स्थानीय पार्षद ने कहा कि ये बहुत ही सौभग्य की बात है कि सुखराली गांव के तालाब के पानी को साफ रखने के लिए फिनलैंड देश ने अपनी रूचि दिखाई है. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद न केवल तालाब सुरक्षित रहेगा बल्कि तालाब में हमेशा साफ पानी के कारण बदबू और उनसे होने वाली बीमारियों से भी निजात मिलेगी. बहराल ये पायलट प्रोजेक्ट कितना कारगर साबित होता है ये आने वाला समय ही बताएगा.
INPUT- Yogesh Kumar