Haryana News: नूंह में हालात ठीक होने पर INLD करेगा दौरा, साथ ही विधानसभा में लाएंगे काम रोको प्रस्ताव- अभय चौटाला
Haryana Hindi News: करनाल में अभय चौटाला ने अनिल विज को बेचारा बताया. कहा कि विज ने खुद की अपनी पहचान खत्म की है. साथ ही कहा कांग्रेस का डेलीगेशन नूंह में राजनीति करने गया था. साथ ही कहा कि नूंह मुद्दे पर विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव लाऊंगा. वहीं हालात सामान्य होने के बाद आईएनएलडी डेलीगेशन नूंह में हालात का जायजा लेने जाएगा.
Haryana News: परिवर्तन यात्रा पूरे हरियाणा में अलग-अलग जगह का जा रही है, जब ये यात्रा करनाल पहुंची तो इनेलो नेता अभय चौटाला सरकार के खिलाफ गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2 बार हालात बहुत खराब किए, जाट आंदोलन के वक्त राज कुमार सैनी को आगे करके भाईचारे को तोड़ने का काम किया. वहीं बीजेपी सत्ता के कहीं भी नजदीक नहीं है, वो 10 सीट पर भी नहीं आएगी, इसलिए माहौल खराब करवाया.
मोनू मानेसर पर बोलते हुए कहा कि मोनू मानसेर ने वीडियो जारी किया, जिसके कारण नूंह का विवाद हुआ. सीआईडी ने पहले दे दी थी यात्रा न निकालने की चेतावनी, लेकिन फिर भी यात्रा में ऐसे लोग आए थे जो माहौल खराब करना चाहते है. यात्रा में भाजपा के गुंडे और बदमाश थे. ये हिंदुओ के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं. फोर्सेज वहां पर लगाकर दहशत फैलाई गई, वहां पर किस कानून के तहत सरकार ने दुकान, शोरूम और घर तोड़े. अगर न्यायपालिका ना हो तो बीजेपी हर काम को डंडे से करने का काम करे.
मनोहर लाल को हरियाणा पर थोपा गया है, आम जनता के लिए सीएम सुरक्षा नहीं कर पा रहे पर अपने काफिला और सुरक्षा में इतने सुरक्षाकर्मी रखते हैं. सीएम को इस्तीफा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. नूंह के लिए सीएम मनोहर लाल जिम्मेदार हैं. 4 से 6 दिन में हालात सामान्य होने के बाद इनेलो नूंह में डेलीगेशन भेजेगी. वहां पर नुकसान की जानकारी लेंगे और विधानसभा के सत्र में सारी बात पूछेंगे. मुझे नहीं लगता सीएम इस पर विधानसभा में चर्चा करेंगे, लेकिन मैं काम रोको प्रस्ताव लाऊंगा.
वहीं गृह मंत्री अनिल विज को बेचारा बताया. उनकी हालत ऐसे है कि वो अपने डीएसपी का भी तबादला नहीं कर सकते. अनिल विज ने अपनी पहचान खुद खत्म कर ली है. अगर अनिल विज किसी को सस्पेंड करते हैं पर सरकार उसको किसी अच्छी जगह लगा देती है. सीईटी में प्रश्न रिपीट आने पर बोले अभय चौटाला, हमारे बच्चों को नौकरी से दूर रखने के लिए जाते हैं ऐसे एग्जाम पैसे इक्कठे करने का साधन है ये एग्जाम, ये एग्जाम खत्म होना चाहिए .
वहीं कांग्रेस के डेलीगेशन पर अभय चौटाला ने कहा कि राजनीति करने गए थे, वहां के जो कांग्रेस के एमएलए थे उनसे रिपोर्ट ले लेते, कांग्रेस का डेलीगेशन वहां राजनीति करना गया था. आरएसएस के लिए जो लोग काम करते हैं, वो कौशल रोजगार के माध्यम से उन्हें को नौकरी दी जाती है. नूंह मामले की जांच सिटिंग जज या रिटायर्ड जज से होनी चाहिए.
INPUT: KAMARJEET SINGH