नई दिल्ली: हरियाणा में 18 जिलों में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आज बचे हुए 4 जिलों में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया. चुनाव आयोग ने पहले चरण में 10 जिले और दूसरे चरण में 9 जिलों में चुनाव की घोषणा की थी. आदमपुर उपचुनाव की वजह से फतेहाबाद में चुनाव तीसरे चरण में कराए जाने का फैसला किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आज शाम प्रेसवार्ता में बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में चार जिलों-फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में चुनाव होगा. 22 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए वोट डाले जाएंगे.



वहीं 25 नवंबर को पंच-सरपंच के लिए वोटिंग होगी. 27 नवंबर को प्रदेश की सभी जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना होगी और नतीजा आ जाएगा. 


पहले चरण की वोटिंग 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को 
7 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने पहले चरण में 10 जिलों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, जिसमें भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, पंचकूला, महेंद्रगढ़, नूंह, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं. जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को चुनाव होगा. आदमपुर उपचुनाव की वजह से फतेहाबाद में चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. 


दूसरे चरण में 9 और 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट 
राज्य चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में 9 जिलों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में पंचायत चुनाव हैं. इन जिलों में 9 और 12 नवंबर को वोटिंग होगी.