Haryana Petrol Pump Strike News: हरियाणा में 2 दिन के लिए पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, इसको लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया. हरियाणा में आने वाले 30 और 31 मार्च को 2 दिन के लिए पेट्रोल पंप बंद रखकर पेट्रोल पंप संचालक विरोध जताएंगे. उनका कहना है कि कमीशन न बढ़ने के कारण यह हड़ताल की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल पंप डीलर्स करेंगे हड़ताल 
आज अंबाला में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के 7 जिलों से पेट्रोल पंप संचालकों ने बैठक की. अपनी कमीशन न बढ़ने से खफा पेट्रोल पंप संचालकों ने ऐलान किया है. 


30 और 31 मार्च को हरियाणा के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद 
हरियाणा के 7 जिलों से पेट्रोल पंप संचालको का कहना है कि आने वाले 30 और 31 मार्च को 2 दिन के लिए हरियाणा के पेट्रोल पंप बंद रखकर अपना विरोध जताएंगे. डीलर्स ने कहा वे अपनी आवाज कई बार उठा चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें: 35 हाईराइज सोसाइटी में बनाए जाएंगे 52 पोलिंग बूथ, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की पहल


2 दिन की हड़ताल अनिश्चितकालीन करने की दी चेतावनी 
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे आने वाले चुनावों में किसी भी पार्टी को उधार तेल नही देंगे. साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर  उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो 2 दिन की यह हड़ताल अनिश्चितकालीन की जा सकती है. 


INPUT: AMAN KAPOOR