Charkhi Dadri News: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने हाल ही में चरखी दादरी के गांव कलाली में ओलंपियन और ध्यानचंद खेल अवार्डी मनु भाकर के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने इस दौरान मनु भाकर के नानी और मामा की मौत के मामले में परिजनों से बातचीत की और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने मनु भाकर की मां सुबेधा से मुलाकात करते हुए इस मामले में ठोस कार्रवाई करने के लिए एसपी से फोन पर बातचीत की और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशन वितरण प्रक्रिया को बनाएंगे पार्दर्शी 
इसके बाद, मंत्री राजेश नागर गांव बलाली में मनु भाकर के नौनिहाल के घर भी पहुंचे और वहां के हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार जल्द ही राशन वितरण प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में नई नीति तैयार कर रही है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने के लिए ओटीपी प्राप्त होगा. जो मोबाइल पर भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें- कौन हैं डॉ. नीरजा भटला, जिनको मिलेगा पद्मश्री सम्मान


BJP दिल्ली में जितेगी
मंत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा में बीपीएल(BPL) कार्डों की जांच करवाने की योजना बनाई जा रही है, जिसके लिए विशेष जांच समितियां बनाई जाएंगी. इन समितियों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।. दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि भाजपा दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस का भी कोई भविष्य नहीं है. मंत्री का मानना है कि दिल्ली में भाजपा की विजय सुनिश्चित है.
 
Input- Pushpender Kumar