नई दिल्ली: बल्लभगढ़ से बैजनाथ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस आज हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हो गए.  घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई रेफर किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारीके मुताबिक हरियाणा रोडवेज की बस जब ऊना के पास सुबह करीब 4 बजे बडूही पहुंची तभी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और इसके बाद सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई. हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, 6 लोग घायल हो गए.


ये भी पढ़ें : IPL 2023: गंभीर ने विराट से कहा- 'अब तू मुझे सिखाएगा', इस सूत्र ने खोला झगड़े का राज


हादसे की जानकारी मिलने के बाद बगाना के एसडीएम घायलों का हाल जानने के लिए सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने बताया बल्लभगढ़ से बैजनाथ के लिए जा रही  हरियाणा रोडवेज की एक बस बडूही के पास हादसे का शिकार हो गई.


इस हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिनमें से एक महिला को पीजीआई रेफर किया गया है. उन्होंने एक्सीडेंट में घायल लोगों को फौरी राहत के तौर पर 70 हजार रुपये दिए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.