Haryana: 90 सीटों के लिए 1000 लोगों ने मांगी कांग्रेस से टिकट, हर सीट पर 10 से ज्यादा आवेदन
Haryana Congress: चुनाव से पहले एक बार फिर भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा गुट अपनी-अपनी राह पर चलते दिख रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया 5 जुलाई से टिकट के लिए आवेदन ले रहे हैं. 31 जुलाई इसकी अंतिम तिथि है. वहीं दूसरी ओर सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा अलग से एप्लीकेशन ले रही हैं.
Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस में टिकट लेने वालों की होड़ बढ़ गई है. भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा गुट के बीच बंटी कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर टिकट के लिए आवेदन मांगे हैं. इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है. अब तक करीब 1000 आवेदन मिल चुके हैं. दोनों गुटों के नेताओं द्वारा अलग-अलग आवेदन लेने से एक बार फिर गुटबाजी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया 5 जुलाई से टिकट के लिए आवेदन ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर टिकट दिलाने के लिए सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी अपने समर्थकों से एप्लीकेशन ले रही हैं.
पांच लोकसभा क्षेत्र में बढ़ा तेजी से ग्राफ
दरअसल लोकसभा चुनाव में पांच सीटें मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस का वोट 20 प्रतिशत बढ़ा. राजनीति के जानकारों के मुताबिक कांग्रेस ने अंबाला, सिरसा, हिसार, सोनीपत और रोहतक लोकसभा सीट जीतकर इसके अंतर्गत पड़ने वाली 45 सीटों पर बढ़त बना ली है. ऐसे में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं की कतार लंबी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: झज्जर की बेटी ने पेरिस में बढ़ाया भारत का मान, शूटिंग में दिलाया लगातार दूसरा मेडल
हुड्डा और सैलजा गुट की अपनी-अपनी यात्राएं
चुनावी मौसम में पार्टी के अंदर गुटबाजी और टिकट कटने पर दूसरी पार्टी में शामिल होना, ये वर्षों से चला आ रहा है. ऐसे में एक बार फिर भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के गुट में खींचतान देखने को मिल सकती है. वैसे भी दोनों नेता विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग यात्रा कर रहे हैं.
एक तरफ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रत्येक जिले में जाकर धन्यवाद जनसभा कर रहे हैं तो उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के जरिये पूरे प्रदेश में घूम घूमकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसके अलावा सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की है. दोनों ही नेताओं के समर्थक एक-दूसरे को सपोर्ट करते नहीं दिखते.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में एक और हादसा, नाले में कार गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
हुड्डा को भा रहा ;बागियों' का साथ
इधर भूपेंद्र हुड्डा एक बार फिर उन नेताओं को तवज्जो देते दिख रहे हैं, जिन्होंने टिकट न मिलने पर कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. रविवार को हिसार में ऐसा ही एक नजारा दिखा था, जब प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन में हुड्डा के साथ नारनौंद से पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, पूर्व MLA कुलबीर बेनीवाल, बरवाला के पूर्व MLA राम निवास घोड़ेला और नलवा से पूर्व विधायक प्रो. संपत सिंह नजर आए. अब ये नेता एक बार फिर अपने-अपने क्षेत्र से टिकट पाने की कोशिश में हैं.