Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की बदली तारीख, अब 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
Haryana Assembly Election Date Changed: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा ECI को लिखे पत्र के बाद अब हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अगस्त को नतीजे आएंगे.
Haryana Assembly Election Date Changed: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. चुनाव आयोग ने घोषणा किया है कि अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग से वोटिंग की तारीख बदलने की अपील की थी, जिसके बाद ये फैसला आया है.
हरियाणा चुनाव की तारीखें बदलीं
इससे पहले ECI ने घोषणा करते हुए कहा था कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन अब संशोधन करते हुए चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है कि अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. दरअसल, हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि
1 अक्टूबर के आसपास बहुत सारी छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसका असर वोटिंग पर हो सकता है. प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के लिखे पत्र में उन्होंने ये जिक्र किया था कि लंबी छुट्टियां होने की वजह से लोग घूमने के लिए जा सकते हैं. इससे वोटिग प्रतिशत पर असर पड़ सकता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखी थी चिट्ठी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पत्र पर चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को एक बैठक की थी, लेकिन तब कोई समाधान नहीं निकल पाया था. इसके बाद 28 अगस्त को चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान 1 अक्टूबर को ही होगा. हालांकि, अब ECI ने अपने निर्णय को बदलते हुए मतदान और मतगणना दोनों की तिथियों को संशोधित किया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: टैक्सपेयर्स की जाति जनगणना कराने की मांग को लेकर CTI ने PM मोदी को लिखा पत्र
आसोज अमावस्या के उत्सव के लिए बदली तारीख
इसको लेकर चुनाव आयोग ने बयान भी जारी किया है. जारी बयान में ECI ने कहा है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समुदाय सदियों से गुरु जम्बेश्वर की याद में आसोज अमावस्या का उत्सव मनाते हैं. इसलिए उनके मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए ये निर्णय लिया गया है.