3 दिन चलेगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 22 से शुरू 26 को होगा खत्म
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिनों तक चलेगा, 22 दिसम्बर से इसकी शुरुआत होगी और यह सत्र 26 दिसबंर तक चलेगा. 24 और 25 दिसंबर को छुट्टी रहेगी.
विजय राणा/चंडीगढ़: हरियाणा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला हुआ है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख पर मुहर लगी है. हरियाणा विधानसभा का शीतकाली सत्र तीन दिनों तक चलेगा. बीच में दो दिन छुट्टी भी रहेगी. प्रस्ताव पर मनोहर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसम्बर से शुरू होगा. जोकि 26 तक चलेगा. 22 और 23 को शीतकालीन सत्र चलेगा. जबकि 24 और 25 को छुट्टी रहेगी. इसके बाद 26 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन होगा.