झज्जरः एक तरफ जहां भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ी जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा कुश्ती संघ सांसद बृजभूषण शरण के पक्ष में आ गया है. हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने महावीर फोगाट परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि महावीर फोगाट का परिवार कुश्ती संघ पर कब्जा करना चाहता है. इतना ही नहीं राकेश कोच ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पर भी खिलाड़ियों को भड़काने के आरोप लगाया हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर भी राकेश कोच ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि यह खिलाड़ी फंक्शन और कार्यक्रम में आने के लिए पैसे लेते हैं. वहीं, दूसरी तरफ बजरंग पुनिया सरकारी अधिकारी हैं और बिना रेलवे के अनुमति के धरने पर बैठे हैं और बजरंग पुनिया के कहने पर ही रेलवे के खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरने में शामिल हैं. उनका यह भी कहना है की खिलाड़ी विनेश और साक्षी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ और बाकी लड़कियों के साथ कैसे गलत हो सकता है.


ये भी पढ़ेंः सुनो सरकार! दो स्कूल 15 कमरे, 16 सौ से ज्यादा छात्र, क्या ऐसे पढ़ेंगी बेटियां?


कोच ने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक षड्यंत्र बताया


उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर चल रहे धरने में केवल महावीर फोगाट के परिवार के सदस्य ही शामिल हैं. राकेश कोच ने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं. इसीलिए खिलाड़ियों को भड़काया जा रहा है. उनका कहना है कि भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण कुश्ती क खेल को बढ़ावा दे रहे हैं और उन पर लगे तमाम आरोप झूठे हैं. अगर सही ढंग से जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.


(इनपुटः असाइमेंट)