यमुनानगर: यमुनानगर के छछरौली के  नेशनल हाईवे 907 पर शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया . यहां अशोक लीलैंड के पिकअप और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसले पिकअप में सवार लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए.  जिन्हें दो एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में से एक की मौत हो गई और दूसरे को पीजीआई रेफर कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छछरौली के ताज फार्म के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया.  मानकपुर की तरफ से अशोक लीलैंड के पिकअप में दर्जन भर लोग अपने गांव श्यामपुर और मछरौली की तरफ लौट रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक के साथ पिकअप की टक्कर हो गई. इस दौरान पिकअप में सवार करीब 13 लोग थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो दूसरे को गंभीर हालत होने की वजह से पी जी आई  रेफर कर दिया गया. पिकअप के ड्राइवर  संदीप ने बताया कि वह मानकपुर इंडस्ट्री एरिया स्थित अनाज के गोदाम से मजदूरी करके अपने गांव की तरफ लौट रहे थे. उसके साथ श्यामपुर और मछरौली गांव के मजदूर थे और जब ताज फार्म के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे पीकअप और ट्रक  के साथ उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शी अनिल ने बताया कि जिस वक्त यहां तेज धमाके जैसी आवाज आई तो वह सहम गए. उन्होंने बताया कि वे घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर पीछे थे और जब यहां आकर देखा तो छोटा हाथी के परखच्चे उड़े हुए थे.


ये भी पढ़ें: Badarpur: दुकानों पर चला बुलडोजर, 500 लोग हुए बेरोजगार, पहले से नोटिस न देने का MCD पर लगा आरोप


 


घटना की सूचना मिलते ही छछरौली पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर यमुनानगर लाया गया है, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक को पीजीआई रेफर कर दिया गया. फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 


ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने कहा कि उनके पास एक्सीडेंट के लगभग 10 लोग आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसको पीजीआई रेफर कर दिया गया बाकी लोगों का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है. पिकअप में सवार व्यक्ति सुदेश ने बताया कि मानकपुर से छाछरौली की तरफ जा रहे थे तभी आगे से एक ट्रक आया और उसने हमारे पिकअप में टक्कर मार दी, जिसमें लगभग 13 लोग सवार थे, सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया, वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है हालांकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


Input: कुलवंत सिंह