Benefits Of Cloves: भारतीय रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाले मसालों में कुछ मसाले ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल खाने से लेकर सेहत तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें में से है एक लौंग (Cloves), लौंग में आयुर्वेदिक गुण भरपूर मात्रा में पाई जाती है. आयुर्वेद के अनुसार, लौंग में भरपूर मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन,  फॉस्फोरस, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, मैंगनीज और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सभी गुण शरीर को कई लाई पहुंचाने में काफी मदद करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपनी रोजाना की डाइट में लौंग को कई तरह से शामिल कर सकते हैं. मगर लौंग को सुबह खाली पेट चबाकर खाते हैं तो इसके सेवन से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है. वैसे तो लौंग खाने के बहुत से अद्भुत फायदे हैं, लेकिन सुबह एक या दो लौंग खाने के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं खाली पेट चबाकर लौंग खाने से होने वाले फायदों के बारे में...


ये भी पढ़ेंः जानें, सुबह खाली पेट दो लौंग चबाने के जबरदस्त फायदे क्या हैं? 


सुबह खाली पेट लौंग खाने के फायदे-


सुबह के वक्त खाली पेट लौंग का सेवन करने से पाचन संबंधी किसी भी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है. क्योंकि लौंग पाचन एंजाइमों के स्त्राव को बढ़ाने में मदद करती है, जो कब्ज और अपच जैसे पाचन संबंधी रोगों को आगे बढ़ने से रोकती है. लौंग में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो आपके पाचन स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है.


इम्यूनिटी- सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी का मजबूत बनाने में मदद करता है.


लीवर- लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है.


मुंह की बदबू- कई बार मुंह से आने वाली बदबू हमें लोगों के बीच असहज महसूस करा सकती है.


ये भी पढ़ेंः Weight Loss Tips: सुबह के नाश्ते में इन 5 चीजों को करें शामिल, झट से घटेगी चर्बी, हो जाएंगे स्लिम


सर्दी-खांसी- सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी से दूर रखने में मदद करती है.


दांत दर्द- दांत के दर्द में आराम देता है.


हड्डियां- हमारी हड्डियों के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद है लौंग और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती है.