Skin Care: आजकल लोग अपने बढ़ते उम्र के कारण दिख रहे लक्षणों को लेकर काफी परेशान रहते हैं. क्या आप चाहते हैं कि आपकी स्किन भी जवां दिखे. अगर हां तो आप अपनी स्किन को ग्लोइंग आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको केवल अपने डाइट में थोड़ा बहुत बदसाव करने होंगे. आपके स्किन के लिए वो फूड जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं वो बेहद लाभदायक होते हैं. इस फूड्स का सेवन आपको कई परेशानियों से बचाकर रखता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो फूड आइट्म्स, जिनको खाने से आपकी स्किन जवां दिखेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकली का सेवन
ब्रोकली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुण से भरपूर होती है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी और विटामिन के की मात्रा भी अधिक पाई जाती है. इसके सेवन से आपके शरीर में कोलेजन का उत्पादन बढ़ने लगता है. इसको आप कच्चा या स्टीम करके भी खा सकते हैं. ये आपके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. 


ड्राई फ्रूट्स का सेवन
ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. ये आपकी स्किन को जवां बनाने में मदद करता है. इसमें पाए जानें वाले  प्रोटीन, विटामिन ई, जरूर मिनरल्स, हेल्दी ऑयल, एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ये आपके स्किन को यूवी रेज से बनाचे में भी मदद करते हैं. इसमें पाए जानें वाले विटामिन ई स्किनको ग्लोइंग बनाने में काफी सहायक होता है. 


ये भी पढ़ें- Motivational Quotes: Swami Vivekananda के ये 10 अनमोल विचार दिखाते हैं तरक्की की राह


एवोकाडो का सेवन 
स्किन को जवां बनाने में एवोकाडो बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक होते हैं. ये आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है. आप इसको अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं.