National Nachos Day 2023: नाचोज खाना हर किसी को पसंद है, इसका नाम लेते ही स्वाद जवाब पर आ जाता है. क्या आप जानते हैं कि इस स्नैक के लिए एक दिन समर्पित किया है, जिसे नेशनल नाचोज डे के नाम से मनाया जाता है और यह 6 नवंबर को मनाया जाता है. बता दें कि ये टेक्सास-मेक्सिको डिश है. यह दिन नाजोस के आविष्कारक इग्नासियो अनाया गार्सिया की याद में मनाया जाता है. नाचोस एक मैक्सिकन डिश होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाचोज एक ऐसा स्नैक है, जिसे बच्चे खाना काफी पसंद करते हैं. ये सेहत के लिए भी हेल्दी होते हैं. इसे घर में पार्टी, थिएटर में फिल्म देखते समय एंजॉय करके खाया जा सकता है.  ज्यादातर लोग नाचोज को सालसा सोस के साथ खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा इसकी कई तरह से डिशेज तैयार की जा सकती है. इसी कड़ी में आइए आपको बताते हैं कि आखिर नाचोज चाट की रेसिपी. जिसे आप मजे और स्वाद लेकर खा सकते हैं. 


नाचोज चाट बनाने के लिए इन चीजों का करें उपयोग: 
नाचोज, सलाद में खाए जाने वाली सब्जियां जैसे खीरा, टमाटर प्याज आदि, चाट मसाला, नमक, काला नमक, मिर्च, धनीया, नमकीन या सेव, कॉर्न, मेयोनेज, टमाटर केचप. 


ये भी पढ़ें: Aloe Vera Juice Benefits: एलोवेरा जूस पीने से मोटापा घटाने, स्किन चमकाने के साथ मिलेंगे कई फायदे


नाचोज चाट कैसे बनाएं?
- नाचोज चाट बनाने के लिए सबसे पहले सभी सलाद में खाए जाने वाली सब्जियां, मिर्च, धनीया आदि  को धोकर काट लें. 
- एक बाउल में सभी सब्जियों को ड़ाल लें और चाट मसाला, नमक, काला नमक, मिर्च, धनीया, नमकीन या सेव, कॉर्न, मेयोनेज, टमाटर केचप ड़ालकर मिक्स करें.
- इसके बाद एक प्लेट में नाचोज रखें और उसके ऊपर इस मिक्सचर को ड़ालें. 
- फिर नाचोज पर चाट मसाला, मेयोनेज, ऑरिगेनो, चिल्ली फलेक्स ड़ाले और सर्व करें.