Hisar Live-in Partner Murder: राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा के हिसार से लिव इन पार्टनर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 6 साल से साथ रह रही सुनीता नाम की महिला ने अपने लिव इन पार्टनर संजीव की गला घोंटकर हत्या कर दी. 02 मार्च को संजीव  का शव उनके क्वार्टर में बेड में पड़ा मिला था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
हिसार के विद्युत नगर में ALM संजीव पिछले 6 सालों से सुनीता नाम की महिला के साथ रह रहे थे. 02 मार्च को संजीव का शव उनके क्वार्टर में बेड में पड़ा मिला. मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन संजीव शराब के नशे में था और नशे की हालत में सुनीता के साथ गाली-गलौच की. जिसके बाद सुनीता ने जूते का फीता निकाल कर उससे गला घोंटकर संजीव की हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गई. इस मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने आरोपी महिला सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.


पहले से शादीशुदा है मृतक
हांसी की ढाणी पीरान में रहने वाले संजीव  के पिता मोहन लाल ने पुलिस को बताया कि मृतक संजीव पहले से शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं. संजीव की पत्नी अपने बच्चों के साथ ससुराल में रहती है, जबकि संजीव पिछले 6 सालों से पास के ही एक गांव की महिला के साथ रहने लगा. 


परिजनों ने लगाया जबरन साथ रहने का आरोप
मृतक संजीव के अनुसार आरोपी महिला जबरन संजीव के साथ रह रही थी, उसका कहना था कि अगर संजीव उसके साथ नहीं रहेगा तो वह उसे झूठे केस में फंसाकर जेल करा देगी. आरोपी महिला के खिलाफ संजीव की पत्नी ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल आरोपी महिला पुलिस गिरफ्त में है.