Hisar News: अग्रोहाधाम में हुआ 40वें वार्षिक मेले का आयोजन, लोगों का उमड़ा हुजूम
Hisar News: अग्रोहा धाम के विकास में राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा का विशेष योगदान रहता है.
Hisar News: हिसार के अग्रोहा धाम में 40वें वार्षिक मेले का आयोजन किया गया. हर साल की तरह इस बार भी मेले में दूर-दराज इलाके से श्रद्धालुओं ने शिरकत की. इस दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, कुलदेवी माता लक्ष्मी की आराधना करने के लिए काफी संख्या में लोगों का हजूम उमड़ा था. इस दौरान भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने भी खूब समा बांधा.
महाभारत के युधिष्ठिर हुए शामिल
अग्रोहा विकास ट्रस्ट की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री कुमार स्वामी, उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गोयल, उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, लहरागंगा विधायक वीरेंद्र गोयल, प्रमुख टीवी कलाकार सूरज थापर, महाभारत के युधिष्ठिर यानी गजेंद्र चौहान, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन, भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी ने मुख्य रूप से शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की. राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने कहा कि अग्रोहा धाम में हो रहे विकास कार्यों को देखकर बड़ी खुशी हो रही है. अग्रोहा को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से नई-नई योजनाएं अग्रोहा में लाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम से मेरा विशेष लगाव है.
श्री कुमार स्वामी ने लोगों को दिया आशिर्वाद
महामंडलेश्वर श्री कुमार स्वामी ने आए हुए लोगों को अपने प्रवचन से सभी को आशीर्वाद दिया और सभी के घर में सुख शांति बनी रहे उस के लिए अपना संदेश दिया. साथ ही उन्होंने महाराजा अग्रसेन का जिक्र करते हुए धाम के बारे में कई बातें कही. वहीं, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज के सहयोग से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर तोरण द्वार बनाया जाएगा. अग्रोहा धाम में एसी वाले 56 कमरे व हॉल भव्य का निर्माण जल्द ओर करवाया जाएगा. अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान जी की जहां पर प्रतिमा निकली थी उसी जगह पर बाबा हनुमान जी का मंदिर बनाया जाएगा. अग्रोहा धाम के विकास में राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा का विशेष योगदान रहता है. बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा हमारे खून में बसा है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: भलस्वा झील में अज्ञात महिला की डूबने से हुई मौत, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
कई लोग हुए शामिल
समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गोयल ने कहा कि अग्रोहा की अपनी महत्वता है, इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए. उन्होंने समाजसेवी एवं गोभक्त नन्द किशोर द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री उत्तराखंड प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन समाजवाद के संस्थापक थे. इसी अग्रोहा के लिए उन्होंने कहा था यहां अगर कोई आएगा तो खाली नहीं जाएगा. एक रुपया एक ईंट देने की शुरुआत यहीं से हुई. वहीं, पंजाब के एमएलए वीरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अतिथिगणों ने भी यहीं संदेश दिए.