Delhi Metro Holi Timing: देशभर में होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. जिसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है. जिसमें होली के दिन पहली मेट्रो चलने की टाइमिंग को लेकर बताया कि मेट्रो की सेवाएं सारी लाइनों पर दिन में 2:30 बजे से शुरू की जाएगी. इसका मतलब कि होली के दिन 2:30 बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि होली के दिन मेट्रों सेवाएं 2:30 बजे तक बाधित रहेंगी और उसके बाद सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रूप से संचालित कर दी जाएगी. इसके साथ दिल्ली मेट्रो फीडर बस सर्विस भी दोपहर में ढ़ाई बजे ही शुरू की जाएगी. ही दिल्ली पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें शराब पिकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बता दें कि डीटीसी बसें अपने सामान्य समय की तरह ही चलेगी.