Today Horoscope/15 May, 2022: आज का दिन इन राशि वाले जातकों के बेहद खास होने वाला है. रविवार के दिन इन राशि वाले जातकों की जिम्मेदारियां अचानक बढ़ सकती है. तो वहीं, कुछ राशि वाले जातकों पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- रविवार के दिन युवा अभी तक के अपने मूल स्वभाव के विपरीत अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित करेंगे. इसी के साथ भाई-बहनों के सहयोगी बनने का प्रयास करें, विद्यार्थी पढ़ाई में बेहतर परिणाम ला सकते है.


वृषभ- रविवार के दिन युवाओं को उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है. परिवार में बहुत समय के बाद अच्छी खबर सुनने के लिए मिलेगी. आपको धन लाभ होने का योग बन रहा है जिससे आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी.


मिथुन- रविवार के दिन जो युवा किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी मेहनत करनी होगी. सफलता जरूर मिलेगी. जीवनसाथी से तालमेल बिगड़ने के कारण विवाद की आशंका है. इसी के साथ वर्किंग महिलाओं की घर और ऑफिस की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, तालमेल बनाकर काम करें.


कर्क- रविवार के दिन युवा क्षमता से अधिक मेहनत करने से पीछे न हटें. ऐसा करने से लक्ष्य प्राप्त जरूर होगा.


सिंह- रविवार के दिन बॉस आपकी जिम्मेदारी बढ़ाएंगे, जिसे पूरा करने पर भविष्य में सफलता प्राप्त हो सकता है. युवा को मनचाही सफलता न मिले तो निराशा होने की जरूरत नहीं है. लगातार मेहनत करें.


कन्या- रविवार के दिन युवाओं के लिए अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ने का समय आ गया है. परिवार के सदस्यों की गलतियों को बहुत बड़ा न बनाएं बल्कि उन्हें समझाकर माफ कर दें. विवाह या धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना होगा. साथ ही किसी समारोह में शामिल हो सकता है. लोगों से मिल कर अच्छा लगेगा. 


तुला- रविवार के दिन युवा अपने सलाहकारों को अपने आसपास ही रखें या उनके आसपास रहें ताकि कोई दिक्कत न आए. पुराने रोगों से अब मुक्ति मिलने वाली है. लेखन से जुड़े लोग अपनी कलम पर ध्यान दें, समाज उपयोगी लेख लिखें.


वृश्चिक- रविवार के दिन वृश्चिक राशि के लोगों को उच्च अधिकारी वर्ग से अच्छा संपर्क बनाए रखना चाहिए. युवा वर्ग साहस और पराक्रम से सफल हो सकते हैं. पारिवार में थोड़े विवाद के कारण कठिनाइयां आ सकती हैं. आज आपको अनाज का दान करना चाहिए. अनाज का दान आपके पुण्यों को बढ़ाएगा.


धनु- रविवार के दिन युवाओं को अपनी गोपनीय बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए. पुराने रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित होगा. हो सकता है आपकी सही बात भी लोग न मानें लेकिन फिर भी तर्क न करें.


मकर- रविवार के दिन कोई भी काम जल्दबाजी में न करें, क्योंकि जल्दबाजी का काम अच्छा नहीं होता. आज के दिन युवा हनुमान जी की आराधना करें, ऐसा करने से सभी तरह के संकट से दूर रहेंगे. इसी के साथ सामाजिक कार्यों में सफलता तथा यश की प्राप्ति होगी. 


कुंभ- रविवार के दिन युवाओं का मन किसी भी काम में नहीं लगेगा जिससे वे परेशानियों का सामना कर सकते हैं. परिवार से दूर रहने लोगों का घर वापसी का प्लान बनेगा. सकारात्मक व्यक्ति हमेशा अच्छी बात ही बोलेगा.


मीन- रविवार के दिन युवा वर्ग अपने मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ेंगे. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने का मौका मिलेगा.


WATCH LIVE TV