HTET Biometric Verification: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा  (HTET) अभ्यर्थियों के लिए 17 से 19 जनवरी तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (Biometric Verification) कराया जाएगा. बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (HTET 2023) का आयोजन 02 व 03 दिसंबर 2023 को किया गया था और परीक्षा का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में ज्यादा जानकरी देते हुए बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 दिसंबर 2023 को लेवल-2 के कुल 1308 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम RLV (Result late due to verification) घोषित किया गया था. इन अभ्यर्थियों को 01 से 07 जनवरी 2024 तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन का पहला अवसर दिया गया था. प्रथम अवसर में अनुपस्थित रहे 103 अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है. ऐसे अभ्यर्थी 17 से 19 जनवरी 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Delhi News: LG ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की विकास परियोजनाओं के लिए 252 पेड़ों के प्रत्यारोपण को दी मंजूरी


इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थी जो 17 व 18 एवं 21 व 22 दिसंबर 2023 तथा 01 से 07 जनवरी 2024 तक  दिए गए तीनों अवसरों में बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे, ऐसे 587 अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे अभ्यर्थी भी 17 से 19 जनवरी, 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क 10,000 रूपये जमा करवाकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है. तीनों अवसरों में बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाने से पहले बोर्ड नियमानुसार 10,000 रूपये शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है. 


बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थी को अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र तथा मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य होगा. इन अभ्यर्थियों को इनके ऑनलाइन आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नंबर्स पर मैसेज भेजकर भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है.बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध 103 व 587 अभ्यर्थियों की सूची में से, जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.


Input- Vijay Rana