WTC 2023 Final Live: 7 से 11 जून तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही लंदन पहुंच चुकी है और वहां मैच से पहले उनका अभ्यास जारी है. इसी कड़ी में बीसीसीआई ने 4 जून को ट्विटर पर ब्लू जर्सी में खिलाड़ियों के मैदान पर होने की तस्वीरें शेयर की थी, जिसका कैंपन था 'हैलो फ्रॉम द ओवल'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अपना पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा, जो कि 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हारा था. वहीं  इंडियन टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. इस बार कौन जीतेगा ये देखने वाली बात होगी.  आज होने वाले मैच के लिए ICC ने क्रिकेट के कहा-कहा देखा जा सकेगा इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है. आइए आपको बताते हैं कि आप मैच कब, कहां और कैसे देख सकेंगे. 


WTC Final Ind vs Aus, Date and Time
डब्लूटीसी फाइनल मैच डेट- 7 से 11 जून तक देखा  जा सकेगा. (WTC Final 2023 Date)
डब्लूटीसी फाइनल मैच भारत में दोपहर  3 बजे शुरू होगा. (WTC Final 2023 Time in India)


ये भी पढ़ें: WTC 2023 Final Ind vs Aus: कल खेला जाएगा IND vs AUS के बीच WTC फाइनल, जानें समय और कहां देख सकेंगे लाइव-स्ट्रीमिंग


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 फाइनल (WTC Final 2023 Ind vs Aus)


इंडिया में IND vs AUS WTC फाइनल 2023 टीवी पर कहां देखें? (WTC Final 2023 Free Live Streaming)
- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 को लाइव दिखाएगा.  
- गेम स्टार स्पोर्ट्स 1 (Game Star Sports 1)
- स्टार स्पोर्ट्स 2 (Star Sports 2)
- स्टार स्पोर्ट्स 3 (Star Sports 3)
- स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (Star Sports 1 Hindi)
- स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (Star Sports 1 HD)
- स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी (Star Sports 2 HD)
- स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी (Star Sports 1 Hindi HD)
- स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल (Star Sports 1 Tamil)
- स्टार पर लाइव होगा (Star Sports)
- स्पोर्ट्स 1 तेलुगु (Sports 1 Telugu)
- स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ (StarSports 1 Kannada)