Ind Vs Eng: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, चौथे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह
भारत बनाम इंग्लैंड: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को दोहरे झटके लगे है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में बाहर हो गए है.
Ind vs Eng: भारत बनाम इंगलैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक के बाद एक दोहरे झटके लगे है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में बाहर हो गए है. हालांकि बीसीसीआई ने बुमराह को लेकर का कि उन्हें लंबी सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल फिटनेस के चलते चौथे टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए है.
भारत बनाम इंगलैंड लंबी सीरीज के चलते बुमराह को आराम
केएल राहुल फिटनेस के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. अगर वह इस सीरीज में पांचवें टेस्ट मुकाबले से पहले फिट होते है तो उन्हें पांचवें टेस्ट में शामिल किया जा सकता है. दूसरी तरफ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार वापसी हुई है, मुकेश कुमार को तीसरे टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें मौका दिया गया है. वहीं उनको रांची टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli फिर से बने पापा, Anushka Sharma ने दिया बेटे को जन्म, जानें बच्चे का नाम
23 फरवरी को रांची में खेला जाएगा भारत बनाम इंगलैंड चौथा टेस्ट मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहे रहने वाली हैं कि, कौन सा खिलाड़ी बुमराह और केएल राहुल की जगह टीम में मौका मिलेगा. भारतीय टीम इस सीरीज में अभी तक 2-1 से आगे चल रही है. वहीं भारतीय टीम की चौथा टेस्ट मुकाबला जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारत बनाम इंगलैंड चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.